डी० पी ० रावत। निरमण्ड,5 अगस्त। कुल्लू जिला के निरमण्ड उप मण्डल में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसी को देखते ह...
डी० पी ० रावत।
निरमण्ड,5 अगस्त।
कुल्लू जिला के निरमण्ड उप मण्डल में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। इसी को देखते हुए उप मण्डल प्रशासन निरमण्ड ने लोगों से सतर्क रहने और नदियों-नालों के आसपास न जाने की अपील की है।
प्रशासन ने कहा है कि यदि किसी का घर या परिवार नदियों-नालों के अत्यधिक नजदीक है और खतरे की जद में आ रहा है, तो तुरंत सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर लें। किसी भी आपदा की सूचना तुरंत पटवारी, पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस चौकी-थाने या प्रशासन को देने का आग्रह किया गया है ताकि राहत और बचाव कार्य समय रहते शुरू किए जा सकें।
उप मण्डल दण्ड अधिकारी मनमोहन सिंह ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने और सुरक्षित रहने की अपील की है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत संबंधित विभागों को सूचना दें।
निरमण्ड प्रशासन की ओर से यह चेतावनी 5 अगस्त 2025 को जारी की गई है।
No comments