डी०पी० रावत। आनी,15 अगस्त । हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में ओल्ड बस स्टैंड में गोलू भाई की बिल्डिंग की छत पर से करंट लग...
डी०पी० रावत।
आनी,15 अगस्त।
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के तहत आनी कस्बे में ओल्ड बस स्टैंड में गोलू भाई की बिल्डिंग की छत पर से करंट लगने से मजदूर गिरने और अस्पताल में भर्ती करने की सूचना प्राप्त हुई है।
प्रत्यक्ष दर्शियों ने ABD न्यूज़ प्रतिनिधि को बताया कि उक्त घटना क़रीब शाम साढ़े सात बजे घटित हुई है।
उन्होंने बताया कि अभी बिजली बोर्ड आनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही में जुटे हैं।
ग्राउंड रिपोर्टिंग में पता चला है कि उक्त बिल्डिंग की धरातल मंजिल में स्थित एक दुकान के शटर तथा बेसमेंट के दीवार में करंट लग रहा है। मौक पर इस बाबत वीडियो शूट किया गया है।
No comments