Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बारिश में भी गूंजा आज़ादी का जश्न

डी० पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो। सरकाघाट | 15 अगस्त — भारी बारिश भी देशभक्ति का जोश नहीं रोक पाई। मंडी ज़िले के सरकाघाट में 79वां स्वतंत्र...


डी० पी० रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।

सरकाघाट | 15 अगस्त — भारी बारिश भी देशभक्ति का जोश नहीं रोक पाई। मंडी ज़िले के सरकाघाट में 79वां स्वतंत्रता दिवस राज्यस्तरीय समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।

आपदा राहत और पुनर्वास पर बड़ा ऐलान

सीएम ने कहा, 2023 की प्राकृतिक आपदाओं में प्रदेश को 10,000 करोड़ का नुकसान हुआ, मगर केंद्र से सिर्फ 1,500 करोड़ मिले।

अतिरिक्त 100 करोड़ राहत कोष में

3,000 करोड़ की आपदा न्यूनीकरण व आजीविका सुरक्षा परियोजना

पूर्ण क्षति वाले मकानों का मुआवजा 1.3 लाख से बढ़ाकर 7 लाख, आंशिक क्षति पर 12,500 से बढ़ाकर 1 लाख।


नशा रोकथाम के लिए कड़ा कदम

नशा मुक्ति रोकथाम एवं पुनर्वास बोर्ड का गठन होगा।

पीआईटी एनडीपीएस लागू, 42 करोड़ की अवैध संपत्ति ज़ब्त।

पुलिस भर्ती में ‘चिट्टा टेस्ट’ अनिवार्य।

पंचायत स्तर पर एंटी ड्रग समितियां बनेंगी, वालंटियर योजना भी शुरू।


शिक्षा में सुधार और नौकरियों की बरसात

शिक्षकों की सत्र के बीच में रिटायरमेंट नहीं होगी।

200 नए CBSE स्कूल खुलेंगे।

9,535 शिक्षकों की भर्ती होगी, अब तक 23,191 को सरकारी नौकरियां और 51,425 को निजी सेक्टर में रोजगार मिला।

1,300 पुलिस, 600 पटवारी, 600 JBT, 200 डॉक्टर, 300 पंचायत सचिवों की भर्ती जल्द।


हरित ऊर्जा और रोजगार के नए रास्ते

61 करोड़ की सोलर पैनल ब्याज सब्सिडी योजना।

2,000 ई-थ्री व्हीलर परमिट बेरोजगार युवाओं को।

दूध की खरीद दर: गाय ₹51/लीटर, भैंस ₹61/लीटर।

गोबर खाद ₹300/क्विंटल में खरीदी जा रही।

स्वास्थ्य, पर्यटन और विकास परियोजनाएं

चम्याणा अस्पताल में रॉबोटिक सर्जरी शुरू।

अटल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय अब सरकाघाट में।

सीमा पर्यटन को बढ़ावा, शिपकी-ला से कैलाश मानसरोवर यात्रा की मांग।

सरकाघाट में नया बस अड्डा, अस्पताल में 150 बिस्तर, शिव मंदिर के पास पार्किंग।



वीरता का सम्मान

सीएम ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अर्शवीर ठाकुर को ‘वीर चक्र’ मिलने पर बधाई दी, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया।
उन्होंने हिमाचल के शहीदों के बलिदान को नमन किया।

No comments