डी० पी०रावत। ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो। सरकाघाट (मंडी) — भारी बारिश के बीच भी सरकाघाट की धरती पर तिरंगे के सम्मान में हर उम्र और हर वर्ग के लोग स...
डी० पी०रावत। ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।
सरकाघाट (मंडी) — भारी बारिश के बीच भी सरकाघाट की धरती पर तिरंगे के सम्मान में हर उम्र और हर वर्ग के लोग सीना तानकर खड़े थे। नज़ारा ऐसा था जैसे देश की धड़कनें एक साथ धड़क रही हों।
सीमा पर सैनिक, मैदान में जनता—एक ही संकल्प
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा— जैसे सीमाओं पर हमारे वीर सैनिक अडिग संकल्प के साथ डटे हैं, वैसे ही हमें भी आज़ादी के मूल्यों और देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने ली परेड की सलामी
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम सुक्खू ने परेड की सलामी ली। उन्होंने नमन किया उन लाखों शहीदों को, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह अमूल्य आज़ादी दी।
हर पल निभानी होगी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा— करोड़ों देशवासी हर दिन, हर क्षण इस धरोहर की रक्षा में जुटे हैं। यही भावना भारत को मज़बूत और अटूट बनाती है।
No comments