अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज भारत/बिहार : वैशाली जिले के देसरी थानान्तर्गत बैकुण्ठ कुमार सिंह, जो वर्तमान में राजस्थान में आर्मी ...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज भारत/बिहार : वैशाली जिले के देसरी थानान्तर्गत बैकुण्ठ कुमार सिंह, जो वर्तमान में राजस्थान में आर्मी में कार्यरत हैं, से दिनांक- 30.04. 2024 को साइबर अपराधियों द्वारा मोबाईल हैक कर कुल 44,998 रूपये का ठगी कर लिया गया था, जिसे साईबर थाना द्वारा ठगी की गई कुल राशि 44,998 रूपये को उनके परिजन को वापस सौंपा गया है। परिजन द्वारा किया गया धन्यवाद।
No comments