डी० पी० रावत। आनी — हिमाचल प्रदेश में जमीन और घरों की बेदखली के मुद्दे पर कल 13 अगस्त को किसान और बागबान संगठनों का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा...
डी० पी० रावत।
आनी — हिमाचल प्रदेश में जमीन और घरों की बेदखली के मुद्दे पर कल 13 अगस्त को किसान और बागबान संगठनों का बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। हाईकोर्ट के हालिया फैसलों और सरकार के बदलते रुख के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन की तैयारियां तेज हो चुकी हैं।
हाईकोर्ट फैसले और अधिनियमों पर तीखा विरोध
किसान नेताओं ने स्पष्ट किया है कि 1980 के भू संरक्षण अधिनियम, बनाधिकार अधिनियम और भू राजस्व अधिनियम 163-A पर सरकार और केंद्र का रुख अब तक साफ नहीं है। उनका कहना है कि कोर्ट के फैसले एकपक्षीय हैं और किसानों के हक में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आनी बनेगा आंदोलन का केंद्र
हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ की अपील पर कल सुबह 11 बजे बिश्राम गृह, आनी में हजारों किसान और बागबान जुटेंगे। इसके साथ ही जिला और ब्लॉक स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे।
संगठित संघर्ष का बिगुल
नेताओं ने कहा कि पहले भी संघर्ष के दम पर सरकार को पीछे हटना पड़ा था, और इस बार भी एकजुट होकर जुझारू आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि जहां बसें उपलब्ध नहीं हों, वहां गाड़ियों में आएं और एक-दूसरे को फोन से सूचित करें।
No comments