अब 20 अगस्त तक मिल सकेगा मौका डी० पी०रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो। कुल्लू | 12 अगस्त — जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा XI (आर्ट्स स्ट्रीम) सत्र ...
अब 20 अगस्त तक मिल सकेगा मौका
डी० पी०रावत, ऑनलाइन डैस्क ब्यूरो।
कुल्लू | 12 अगस्त — जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा XI (आर्ट्स स्ट्रीम) सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक छात्र 20 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि पात्र उम्मीदवार विद्यालय में आकर आवेदन फार्म ले सकते हैं। साथ ही, फार्म नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से भी डाउनलोड किए जा सकते हैं।
पूरा किया हुआ आवेदन फार्म विद्यालय की ईमेल jnvkullu2025@gmail.com पर भी भेजा जा सकता है।
No comments