डी० पी० रावत । जाओ (कुल्लू) | अखंड भारत दर्पण श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने आज जाओ गांव में 101 देवदार के पौधों का रोपण कर प...
डी० पी० रावत।
जाओ (कुल्लू) | अखंड भारत दर्पण
श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने आज जाओ गांव में 101 देवदार के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यह अभियान गौरा माता मंदिर जाओ में श्रीखंडेश्वर महादेव शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
स्वामी रामदास जी महाराज, सौरव गिरी जी और राम बाहुबली दास के मार्गदर्शन में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस अवसर पर राम बाहुबली दास ने कहा कि इस शिवलिंग को अब से श्रीखंडेश्वर महादेव के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने बताया कि हिमालय के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण करना और उनका संरक्षण करना उनका मुख्य उद्देश्य है।
सोसाइटी के संस्थापक चंद्रेश ठाकुर, सचिन, जोगिंदर सहित कई सदस्य कार्यक्रम में मौजूद रहे। जोगिंदर ने बताया कि इस अभियान को गांववासियों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने सभी से अपील की कि पवित्र और धार्मिक स्थलों की स्वच्छता व सुंदरता बनाए रखने के साथ जंगलों का संरक्षण करें।
चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि सोसाइटी हर वर्ष स्थानीय समुदाय, धार्मिक संस्थाओं, महिला मंडल और युवक मंडल के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान चलाएगी। उन्होंने संदेश दिया कि वृक्षारोपण केवल पेड़ लगाने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उनका संरक्षण भी आवश्यक है।
इस अवसर पर गांववासियों ने भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और श्रीखंड यात्रा मार्ग की स्वच्छता बनाए रखने का वचन दिया।
No comments