लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 11 जून विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत सरघा पंद्रह बीस में स्वास्थय खण्ड निरमण...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
11 जून
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत सरघा पंद्रह बीस में स्वास्थय खण्ड निरमण्ड द्वारा 101 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए थे। जिसमें सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह जानकारी बीएमओ निरमण्ड डॉ अनुपम गुप्ता ने दी। वहीं ग्राम पंचायत सरघा पंद्रह बीस की प्रधान लता देवी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी पंचायत में जांचे गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं । युवा मंडल सरघा के प्रधान अनिल ठाकुर ने बताया कि उनकी पंचायत में अभी तक कोरोना के कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया हैं। जो पंचायत के लिए बेहद खुशी की बात है। पंचायत की जनता कोरोना से बचाव के लिए समय-समय पर गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करती हैं तथा सदैव मास्क का प्रयोग व सामाजिक दूरी का पालन करती हैं। इसके साथ सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी सभी लोग सख्ती से पालन करते हैं।
No comments