सूरज वाला उपमंडल ब्यरो आनी / लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू व शिमला। 11 जून। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ...
11 जून।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त सूचना के अनुसार 11 जून व 12 जून 2021 को 22 केवी नोगली व निरमण्ड की उच्चताप लाइन की मुरम्मत व रखरखाव के चलते सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक निरमण्ड के आसपास क्षेत्रों जैसे अवेरी, बॉयल, अवेरा, निरमण्ड ,रेमु, अरसू ,बागीपुल,उरटू आदि में बिजली पूर्णतयः बाधित रहेगी ।विभाग ने जनता से सहयोग की अपील की हैं।
No comments