लोकेन्द्र सिंह वैदिक जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला 11 जून जिला कुल्लू में वीरवार शाम को मौसम खराब के चलते आसमान में बादल छाने के साथ...
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
11 जून
जिला कुल्लू में वीरवार शाम को मौसम खराब के चलते आसमान में बादल छाने के साथ झमा- झमा बारिश की बूंदे भी गिरी ।इसके अलावा आसमान में बार-बार बिजली भी चमकती रही । बिजली चमकने से बिजली महादेव की पहाड़ी पर शाम को जिया गांव के साथ लगते जंगल में अचानक बिजली जा गिरी। बिजली गिरने का यह दृश्य किसी व्यक्ति के द्वारा कैमरे में कैद कर लिया गया है। जो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।हालांकि बिजली गिरने से जानमाल को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। जिला कुल्लू में शाम के समय हुई बारिश से तापमान में भी कमी आई है और क्षेत्र के लोगों को गर्मी से निजात मिली हैं ।साथ ही घाटी में हुई बारिश से किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली हैं ।
No comments