Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

निरमण्ड क्षेत्र के ठारला से सगोफा सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने पर जनता ने कसा लोक निर्माण विभाग निरमण्ड पर शिकंजा।

लीला चंद जोशी ब्यूरो निरमण्ड 11 जून। विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत चायल की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना संपर्क मार्ग ठारला ...

लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमण्ड
11 जून।
विकासखण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत चायल की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना संपर्क मार्ग ठारला से सगोफा का कार्य पिछले 3 सालों से ठप पड़ा है। ऐसे में बसवारी , जरोट, और सगोफा के ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते इस कार्य को अभी तक पूरा नहीं किया गया है और रही बात ठेकेदार की, उन्हें तो सड़क मार्ग के भूमि पूजन पर 24 दिसंबर 2016 को तत्कालीन कांग्रेसी विधायक खूब राम आनंद के साथ ही देखा गया था । मगर उसके बाद ठेकेदार तो ईद का चांद हो गया है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि ठारला से सगोफा सड़क मार्ग पर न तो अभी तक पाईप वाली पुलियां,कच्ची नाली,स्लैब पुली,कटिंग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। लेकिन विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का ठारला बस स्टैंड में लगे बोर्ड में कार्य पूर्ण की तिथि 23 मई  2018 दर्शाई  गई है । वही जरोट निवासी  समाजसेवी सेसराम ठाकुर ने विभाग पर आरोप लगाया हैं जब सड़क का कार्य पूरा हुआ ही नहीं तो बोर्ड में कार्य पूर्ण की तिथि 23 मई  2018 कैसे दर्शाई  गई हैं। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के चलते इस सड़क मार्ग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उनका कहना है कि जब भी विभाग को इस संपर्क मार्ग की समस्या के बारे में अवगत कराया तो विभाग द्वारा हमेशा आनाकानी की गई और अभी तक  धरातल पर सड़क मार्ग का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में जनता ने विभाग से जवाब मांगा हैं कि आखिर विभाग पिछले 3 सालों से इस कार्य की कोई भी सुध क्यों  नहीं ले है। जब की बोर्ड में दर्शाई गई कार्य पूर्ण तिथि से यही लगता है कि विभाग ने कागजों में ही सड़क मार्ग का कार्य पूरा कर दिया हैं और वास्तविकता कुछ और हैं । ऐसे में ग्रामीणों को 5 किलोमीटर पैदल चलकर खाद्य सामग्री गैस, सिलेंडर को अपने घर द्वार तक ले जाने में मजबूर है । उन्होंने विभाग से इस कार्य को तुरंत पूरा करने की मांग की है।

वही अधिशासी अभियंता  निरमंड राजेश शर्मा का कहना है कि अगले दो-तीन महीनों में इस सड़क मार्ग के अधूरे पड़े कार्य को पूरा किया जाएगा और जल्द ही लोग इस सड़क मार्ग की सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

No comments