सूरज वाला उपमंडल ब्यूरो आनी 11जून। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह एक बार फिर से महामा...
सूरज वाला
उपमंडल ब्यूरो आनी
11जून।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह एक बार फिर से महामारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वे शिमला के आईजीएमसी में भर्ती हैं। आईजीएमसी के डिप्टी एसएस राहुल गुप्ता ने उनके संक्रमित होने की पुष्टि की है। इससे पहले वीरभद्र सिंह 12 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और उन्होंने चंडीगढ़ में मोहाली के मैक्स अस्पताल में अपना इलाज करवाया था। वहां से वह दो सप्ताह के बाद स्वस्थ होकर वापिस लौटे थे। लेकिन, कुछ दिन बाद जब फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उन्हें आईजीएमसी में भर्ती कराया गया। जहां गुरुवार को उनका कोरोना सैंपल लिया गया था और शुक्रवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
No comments