Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज संजौली के एनएसएस स्वयसेवियों के लिए राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान ने ऑनलाइन वैबीनार का किया आयोजन ।

पूर्ण चंद कौशल प्रादेशिक ब्यूरो 9 जून राजकीय महाविद्यालय संजौली में एनएसएस स्वयंसेवियों के चरित्र निर्माण के लिए राजीव गाँधी राष...

पूर्ण चंद कौशल
प्रादेशिक ब्यूरो
9 जून
राजकीय महाविद्यालय संजौली में एनएसएस स्वयंसेवियों के चरित्र निर्माण के लिए राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान ने ऑनलाइन वैबीनार आयोजित किया।जिसमें डॉ चंद्रभान मेहता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने सभी स्वयसेवियों के कार्य को देख कर उनका मनोबल बढ़ाया।महाविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा और डॉ विकास नाथन  ने  
सभी स्वयंसेवियों की प्रशंसा की व चरित्र निर्माण के लिए स्वयसेवियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मनुष्य के अच्छे चरित्र से ही वह अपने अन्दर अच्छे आचरण और गुणों का विकास कर सकता हैं।  राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान के प्रशिक्षण सहयोगी अविनव ठाकुर  ने स्वयसेवियों को चरित्र निर्माण व नेतृत्व से सम्बंधित बहुत से बेहतरीन तथ्यों पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने एक अच्छे चरित्र का निर्माण कैसे किया जा सकता हैं इसके बारे में अपने विचार सबके साथ सांझा किए । उन्होंने बताया कि कैसे हम अपने भीतर एक अच्छे नेतृत्व की बहुत सारी अच्छी चीजों को  डालकर  एक बेहतरीन तरीके से आगे बढ़कर नेतृत्व करने में सफल हो सकते हैं। अंत में डॉ मीनाक्षी शर्मा ने राजीव गांधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान का इस तरह के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया ।

No comments