Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

12 नवंबर को होंगे हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों के चुनाव,8 दिसंबर को होगी मतगणना।

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 12 न...

चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर होने वाले चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। सभी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 12 नवंबर को होगा जबकि 8 दिसंबर को मतगणना के दिन ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

  मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्तूबर को जारी कर दी जाएगी और इसी दिन से राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी।

 उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्तूबर तक नामांकन पत जमा कर सकेंगे। 27 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 29 अक्तूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 8 जनवरी 2023 को पूरा हो रहा है और उससे पहले विधानसभा का गठन हो जाए गा। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जाति और तीन अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

 उन्होंने कहा कि आयोग मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन या मुफ्त सामान बांटने के प्रयासों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और इसके लिए राज्य में शाम 5 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक नकदी के लाने और ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। चुनाव के दौरान राज्य की सीमा सील रहेंगी और आयोग प्रवर्तन एजेन्सियों के माध्यम से हवाई अड्डों और निजी हवाई पट्टियों पर भी निगाह रखेगा।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही बनाए जाएंगे। सभी लोगों को उनके घर से दो किलोमीटर के अंदर ही पोलिंग स्टेशन देने की कोशिश की गई है।

No comments