Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बसपा ने तरोट कनैड के नंद लाल ठुकराल को सौंपी नाचन विस क्षेत्र के प्रभारी की कमान।

रमेश कुमार बसपा जिलाध्यक्ष मण्डी ने बहुजन समाज पार्टी जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश की ओर से जारी बयान में  बताया कि नंद लाल ठुकराल प...

रमेश कुमार बसपा जिलाध्यक्ष मण्डी ने
बहुजन समाज पार्टी जिला मण्डी हिमाचल प्रदेश की ओर से जारी बयान में  बताया कि नंद लाल ठुकराल पुत्र सीताराम निवासी गांव तरोट, डाकघर कनैड, जिला मण्डी, हिमाचल प्रदेश को तुरंत प्रभाव से बहुजन समाज पार्टी हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी के नाचन विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
नंद लाल ठुकराल के कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र में तेली समाज के 13000 से अधिक वोट है लेकिन पिछले 75 सालो से बीजेपी औऱ कांग्रेस ने तेली समाज के लोगों को कभी टिकट के काबिल नहीं समझा है। बसपा ने 2007 और 2012 में रोशन लाल ठुकराल को नाचन से मौका दिया था।
बीजेपी औऱ कांग्रेस ने पिछले 75 सालों से तेली समाज के साथ -साथ अन्य समाज और क्षेत्रों के लोगों को अपने हित साधने और फायदा उठाने में प्रयोग किया है अब जनता नया बदलाव चाहती है। जिसके लिए बसपा एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरी है। बसपा हिमाचल प्रदेश के चुनावों में नया इतिहास रचेगी।
उन्होंने नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष, प्रोफेसर प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव और प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र, डॉ धर्म सिंह भाटिया प्रदेश महासचिव, ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, प्रजापति हरी चंद गोयल प्रभारी जिला मण्डी, हरदेव सिंह जिला महासचिव, ज्ञान चंद जिला महासचिव, हेम राज नायक प्रभारी नाचन विस क्षेत्र अन्य कार्यकर्ताओं और नाचन की जनता का नई जिम्मेदारी मिलने पर आभार व्यक्त किया।

No comments