Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी के डगसारी मे रसोईघर में लगी आग,सारा सामान जलकर हुआ राख।

आनी खण्ड की लझेरी पंचायत के डगसारी गांव में बेली राम पुत्र अनूप राम के रसोईघर में शनिवार देर रात को अचानक आग की लपटें उठने से अफ...

आनी खण्ड की लझेरी पंचायत के डगसारी गांव में बेली राम पुत्र अनूप राम के रसोईघर में शनिवार देर रात को अचानक आग की लपटें उठने से अफरा-तफरी मच गई ।
आगजनी की इस घटना में रसोईघर समेत रसोई घर मे रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
लझेरी पंचायत के प्रधान जीत राम ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के समय घर पर कोई नहीं था।घटना में बेली राम के रसोईघर में रखे बर्तन सहित अन्य कीमती सामान जलकर स्वाह हो गया ।
उन्होंने बताया कि आगजनी का पता रसोईघर से निकलने वाले धुएं से चला,जिसके बाद ग्रामीणों ने आसपास के नलकों से पानी ढोकर आग बुझाई,वरना रसोईघर के साथ लगता बेली राम का रिहायशी मकान और कुछ अन्य मकान आगजनी की चपेट में आ जाते और लाखों का नुकसान होता।
प्रधान जीत राम ने बताया कि घटना की सूचना रविवार को राजस्व विभाग को दी गई है।
उन्होंने राजस्व विभाग की टीम से मौके का जायजा लेकर नुकसान के आकलन करने और उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की गई है।

No comments