Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

आनी स्थित क्रिस्टा मुक्ति चर्च में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस।

आनी( कुल्लू), 25 दिसम्बर। विकास खण्ड आनी के अंतर्गत आनी कस्बे में स्थित सीएनआई  क्रिस्टा मुक्ति चर्च में इसके अनुनायियों द्वारा ...

आनी( कुल्लू), 25 दिसम्बर।
विकास खण्ड आनी के अंतर्गत आनी कस्बे में स्थित सीएनआई  क्रिस्टा मुक्ति चर्च में इसके अनुनायियों द्वारा  हर्षोल्लास से  क्रिसमस मनाया गया। इस अवसर पर चर्च के इंचार्ज पास्टर एलिज़ाबेथ कुमार ने मीडिया को बताया कि आज के दिन भगवान यीशु मसीह का जन्म आज से लगभग दो हजार साल पहले हुआ था।  तब से आजतक पूरी दुनिया में उनके अनुनायी पूर्ण आस्था एवम श्रद्धा पूर्वक मानते आ रहे हैं। इसी क्रम में आनी में भी ईसाई समुदाय के लोग एक दिन पूर्व घर घर जाकर बधाई देते हैं और रात भर नृत्य करते हैं।
क्रिसमस के दिन लोग पहाड़ी और हिंदी भाषा में चर्च में आकर प्रभु यीशु मसीह को समर्पित भजन गाते हैं और उनकी आराधना करते आए हैं।इसके उपरांत चर्च में सभी के लिए भोजन की व्यवस्था रहती है। 
उन्होंने बताया कि भगवान यीशु मसीह प्रत्येक जीव का मुक्तिदाता है। जो सभी व्यक्तियों के दुखों का हरण करेगा। हार एक को यीशु वचनों में विश्वास रखना चाहिए।
चर्च के एल्डर मोहन सिंह ने  मौके पर कहा कि इस चर्च स्थापना 1932 में हुई है। प्रभु यीशु मसीह ने दुनिया को  सभी प्राणी मात्र के प्रति करुणा दर्शाने और प्रेम पूर्वक रहने का संदेश दिया है। जो आज भी प्रासंगिक है। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में पास्टर इंचार्ज  रेव. एलिज़ाबेथ कुमार,सचिव  जयपाल,कोषाध्यक्ष रोहित सिंह,सदस्य,रीता,अनुपमा,मधु वाला, राकेशऔर सुरेश ने विशेष योगदान दिया है।इस अवसर पर मोहन सिंह,नन्द लाल,,प्रेम सिंह,
,ईश्वर दास और दलीप जोन आदि विशेष प्रार्थना सभा में उपस्थित रहे।

No comments