Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

दतनगर स्कूल के छात्रों का दसवीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, 89 फीसदी अंक के साथ जय किशन रहे स्कूल टॉपर।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के राजकीय वरिष्...

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आज दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दतनगर का 10वीं कक्षा का परिणाम बेहतरीन रहा। विद्यालय के कूल 34 विधार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 33 विद्यार्थी परीक्षा में सफल तथा एक विद्यार्थी असफल रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97% प्रतिशत रहा। जिसमें से 30 विधार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के छात्र जय किशन ने 700 में से 623 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान  पियूष ने 587अंक हासिल कर द्वितीय स्थान, परिजल ठाकुर ने 585 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा संजना ने  558, बंटी कुमार ने 552, रविना ने 543, वर्षा ने 530, प्रीति ने 528, सिमरन ने 528, आदित्य ने 522 और श्रेया वर्मा ने 513 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य भीम सिंह वर्मा ने 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम बेहतरीन लाने के लिए विद्यालय के सभी अध्यापकों ,परिश्रमी छात्र एवं छात्राओं सहित उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए कामना की ।

No comments