Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

सरकार के प्रचार को काउंटर करें एमएलए, भाजपा विधायक दल की बैठक में बोले प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर।

3 अगस्त।   MLA should counter the government's propaganda, Leader of Opposition Jairam Thakur said in BJP Legislature Party meeting  नेत...



3 अगस्त। 

MLA should counter the government's propaganda, Leader of Opposition Jairam Thakur said in BJP Legislature Party meeting

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाक्टर बिंदल ने भाजपा विधायक दल की बैठक गुरुवार शाम को अचानक बुलाई थी। इस बैठक में प्रदेश भर में बाढ़ और आपदा से हुए नुकसान की जानकारी दोनों नेताओं को विधायकों ने दी। भाजपा विधायकों ने इस बात पर भी चिंता जताई कि वर्तमान कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार से आ रही वित्तीय मदद को छुपा रही है और लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इस दुष्प्रचार को काउंटर करने के निर्देश विधायकों को दिए हैं। इस बैठक में लगभग सभी भाजपा विधायक शामिल हुए और अपने अपने क्षेत्र में हुई क्षति की जानकारी को शेयर किया। भाजपा विधायक दल की बैठक शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में भाजपा पार्टी अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन,प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश में मानसून से पैदा हुई आपदा को लेकर चर्चा हुई।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक विधायक ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और भारी बारिश से हुए नुकसान का विवरण विधायक दल को भेजा है। उनका कहना था कि हिमाचल प्रदेश ने इस आपदा की घड़ी में भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय जगत प्रकाश नड्डा का भाजपा विधायक दल को धन्यवाद दिया है। नितिन गडकरी ने अपने हिमाचल प्रदेश दौरे पर 400 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

शिमला में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में जयराम ठाकुर के अलावा विपिन परमार, बिक्रम ठाकुर, रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल, राकेश जम्वाल, हंसराज, विनोद कुमार, रणवीर सिंह, बलबीर वर्मा, प्रकाश राणा, पवन काजल, सतपाल सत्ती, अनिल शर्मा, जीत राम कटवाल, इंद्र सिंह गांधी, दीपराज, डीएस ठाकुर, सुरेंद्र शौरी, दिलीप ठाकुर, पूर्ण चंद, रीना कश्यप, लोकेंद्र सिंह उपस्थित रहे


No comments