Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

राजस्थान और मणिपुर पर संसद में घमासान, राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

  4 अगस्त। Uproar in Parliament over Rajasthan and Manipur, proceedings of Rajya Sabha had to be adjourned for the day. राज्यसभा में शुक्रवा...


 4 अगस्त।

Uproar in Parliament over Rajasthan and Manipur, proceedings of Rajya Sabha had to be adjourned for the day.

राज्यसभा में शुक्रवार को सत्तापक्ष के सदस्यों ने जहां राजस्थान की स्थिति, तो वहीं विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा कराने की जोरदार तरीके से मांग की, जिस कारण हुए हंगामे के चलते एक बार के स्थगन के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।

भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम तिवारी ने राजस्थान में एक किशोरी के साथ बर्बरता का मुद्दा उठाया जब सुबह के स्थगन के बाद कार्यवाही 12 बजे शुरू हुई। उनका कहना था कि राज्य में कानून-व्यवस्था कायम रखने में सरकार विफल रही है और इस मुद्दे पर सदन में बहस होनी चाहिए। विधानसभा के नेता पियूष गोयल ने भी उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा कि राजस्थान की स्थिति पर सभापति को तुरंत चर्चा करनी चाहिए। विपक्ष के नेता मलिकार्जुन खडग़े ने कहा कि विपक्ष पिछले कई दिनों से नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव लाकर मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन यह ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर के सदस्य अपनी जगह पर खड़े होकर जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे। सदन में अव्यवस्था की स्थिति बनते देख सभापति ने कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सुबह भी मणिपुर और राजस्थान की स्थिति पर चर्चा कराने की क्रमश: विपक्ष तथा सत्तापक्ष की मांगों के कारण हुए हंगामे के चलते कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी थी। कार्यवाही स्थगित किए जाने से सदन में लोक महत्व के विषयों से जुड़े शून्य काल और प्रश्न काल की कार्यवाही नहीं हो सकी। शुक्रवार को उच्च सदन में निजी विधेयकों का दिन होता है, लेकिन कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित किए जाने से भोजन अवकाश के बाद निजी विधेयकों पर भी चर्चा नहीं हो सकेगी।

No comments