अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगर...
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की खास रिपोर्ट) : पश्चिम बर्धमान के चित्तरंजन रेलनगर के चौबीस नम्बर बस स्टेंड पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे के आस-पास प्रांतिका नामक मिनी बस ने वहीं खडी जयगुरू बडी बस को जोरदार टक्कर मार दी। सडक दुर्घटना के बाद मिनी बस का चालक बस लेकर भाग निकला। जानकारी के अनुसार जयगुरू बस में सवार 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हुये जिन्हें स्थानीय केजी अस्पताल में भर्ती किया गया। इधर,वरिष्ठ पत्रकार सह समाज सेवक व रचनाकार पारो शैवलिनी ने रेलनगर चित्तरंजन में ट्राफिक पुलिस की व्यवस्था की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, एक तरफ चिरेका प्रशासन शहर को सुंदर और व्यवस्थित बना रही है। दूसरी तरफ, इस शहर में ट्राफिक व्यवस्था का ना होना शहर के लिये ठीक नहीं ।
No comments