अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 17-1-2025 को आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन पंजाब जिला जालंधर सीआईटीयू के निमंत्र...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : आज दिनांक 17-1-2025 को आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन पंजाब जिला जालंधर सीआईटीयू के निमंत्रण पर ब्लॉक शहरी की ब्लॉक अध्यक्ष बलवीर देवी के नेतृत्व में एक सभा एकत्रित हुई। जिसके दौरान वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के नाम कार्यक्रम अधिकारी सीडीपीओ मैडम नीलम शूर को ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि आईसीडीएस योजना को चलते हुए 50 साल होने जा रहे हैं लेकिन हम लोगों के लिए बजट में लगातार कटौती की जा रही है कुपोषण के लिए खुद को जिम्मेदार बताने वाली केंद्र सरकार हो या पंजाब सरकार, इनके दावे खोखले नजर आते हैं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए 2025 के बजट में बढ़ोतरी होनी चाहिए 2019 से हमारे बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है मानदेय तो नहीं मिल रहा है लेकिन केंद्र का पैसा भी किस्तों में आ रहा है जब से यह सरकार बनी है मानदेय कभी भी समय पर नहीं मिला है, इसको लेकर कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं में भारी विरोध है।
आंगनबाड़ी केंद्र पर लगातार आने वाले बच्चों के भोजन की मात्रा लाभार्थियों के हिसाब से होनी चाहिए, ताकि भोजन खराब न हो। भोजन के एक्सपायर होने का डर बना रहता है। केन्द्रों पर राशन मात्रा से अधिक होने के कारण परेशानी बनी हुई है। एक साल से भवनों का किराया नहीं दिया गया है, जिसके कारण मकान मालिक केंद्रों के कमरे खाली करने को कह रहे हैं। जब तक मोबाइल व मोबाइल भत्ता नहीं दिया जाता, तब तक पोषण ट्रैकर के कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।
No comments