Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

झारखंड के मिहिजाम में नहीं है कोई अच्छी पुस्तकालय

  (झारखंड के चास में बना भव्य पुस्तकालय) मिहिजाम से रानी प्रसाद की रिपोर्ट   झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में एक भी अच्छी प...

 

(झारखंड के चास में बना भव्य पुस्तकालय)

मिहिजाम से रानी प्रसाद की रिपोर्ट 

 झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम में एक भी अच्छी पुस्तकालय नहीं है।जिसकी वजह से यहाँ के छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं,दूसरी तरफ झारखंड के अन्य जिलों की बात करें तो बोकारो में पुस्तकालय का ट्रेंड खूब तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है,यहाँ के सेक्टर पांच में 1973 से ही एक बेहतर पुस्तकालय खोला गया जहाँ मौजूदा समय में तकरीबन चालीस हजार से भी अधिक पुस्तकों उपलब्ध हैं। बोकारो इस्पात संयंत्र की तरफ से बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए इस पुस्तकालय का निर्माण किया गया था। इस भव्य लाइब्रेरी में छात्रों के अलावा बुजुर्गों से लेकर हर उम्र के लोगों के लिये यहां तरह-तरह-तरह की किताबें,मैगजीन,अखबार, आदि का पठन-पाठन करते है। दूसरी तरफ,बोकारो के ही चास में जिला परिषद कामप्लेक्स के चौथी मंजिल पर जिला पुस्तकालय खोला गया जहाँ छात्रों के लिए रीडिंग रूम,डिस्कशन रूम के साथ लाकर रूम की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके दीवारों को बेहतरीन चित्रकारी और रंगों से सजाया गया है।करीने से दीवारों पर महापुरुषों के प्रेरणादायक विचारों को भी उकेरा गया है जो लोगों को काफी प्रेरित करता है। जबकि दुर्भाग्य है झारखंड राज्य के जामताडा जिला अन्तर्गत मिहिजाम का जहाँ नगर परिषद कार्यालय का पुराना भवन जो जामताडा के विधायक,वर्तमान में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं,के पिता फुरकान अंसारी की देन है। यह भवन पहले एक लाइब्रेरी ही था। 2020 में ही डॉक्टर इरफान अंसारी ने एक मुलाकात में पत्रकार पारो शैवलिनी से कहा था कि परिषद के नये भवन का निर्माण हो जाने के बाद इसे पुनः पुस्तकालय में तब्दील कर दिया जायेगा।मगर,पाँच साल के बाद भी विधायक बाबू मंत्री हो गये पर लाइब्रेरी नहीं खुलवा सके। ज्ञातव्य है कि,जून माह में मिहिजाम नगर परिषद का चुनाव होने जा रहा है। इस चुनाव में पत्रकार भी अपनी दावेदारी ठोकने के लिए तैयार हैं।ऐसे में उनका ना सिर्फ मिहिजाम के छात्रों समेत हर पुस्तकप्रेमी से वादा है अपितु दावा है कि जीत के बाद इसे प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे जो ना तो कमल गुप्ता कर सके नाही बालमुकुन्द रविदास कर सके।यहाँ तक कि इरफान अंसारी भाई साहब ही इस तरफ ध्यान दे पा रहे हैं।


No comments