अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : माता चिंतपूर्णी दर्शन सेवा सोसाइटी की तरफ से चिंतपूर्णी दर्शनों के लिए फ्री बस 01 जू...
अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : माता चिंतपूर्णी दर्शन सेवा सोसाइटी की तरफ से चिंतपूर्णी दर्शनों के लिए फ्री बस 01 जून 2025 इतवार को सुबह 5:00 बजे की गई।
इसमें शुभ अवसर पर वार्ड नंबर 76 के पार्षद/काउंसलर राजेश ठाकुर से पंडित विजय कुमार द्वारा पूजा करवाई गई।
इस यात्रा में महेंद्र प्रभाकर, सतपाल सती, रोहित शर्मा, किशन लाल, बिल्लू ग्रोवर, रवि मल्होत्रा, राजेश बट्टू, अनिल मेहरा, राजेश मेहरा, रविंद्र सिंह, लुबाया द्वारा भाग लिया गया जिसमें सुबह के नाश्ते, दोपहर और शाम के खाने की बयवस्था का कमेटी की और से ख़ास प्रबन्ध किया गया था।
No comments