Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बिलिंग सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब हर हजार लीटर पानी पर देने होंगे ₹950, तय सीमा से ज्यादा खर्च पर बढ़ेगा बिल

  कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अब पानी के उपयोग को लेकर आम लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जल शक्ति विभाग ने ...

 



कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में अब पानी के उपयोग को लेकर आम लोगों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। जल शक्ति विभाग ने पानी की खपत को नियंत्रित करने के उद्देश्य से नया टैरिफ सिस्टम लागू कर दिया है। विभाग के अनुसार, अगर कोई उपभोक्ता प्रतिदिन 1000 लीटर पानी का उपयोग करता है, तो उसे महीने का ₹950 बिल चुकाना होगा।


विभाग ने साफ किया है कि यदि उपभोग इससे अधिक हुआ, तो शुल्क भी उसी अनुपात में बढ़ेगा। ऐसे में अब लोगों को अपनी पानी की खपत पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है।


 लोगों को जागरूक कर रहा विभाग

बीते कुछ महीनों में जिला कुल्लू में कई उपभोक्ताओं ने हजारों रुपये के पानी बिल आने की शिकायत की थी। इसे देखते हुए जल शक्ति विभाग ने नए टैरिफ के साथ-साथ जनजागरूकता अभियान भी शुरू कर दिया है।


 हर माह जारी हो बिल: लोगों की मांग

पानी के बढ़ते बिल से परेशान लोगों ने विभाग से यह भी मांग की है कि हर माह नियमित रूप से बिल जारी किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को एकमुश्त बड़ी राशि चुकाने की परेशानी न हो।


 "पानी जरूरत के अनुसार ही खर्च करें"

जल शक्ति विभाग कुल्लू के अधीक्षण अभियंता अमित मिरूपा ने जानकारी देते हुए कहा,  “नया टैरिफ लागू कर दिया गया है। उपभोक्ता अगर प्रतिदिन 1000 लीटर पानी का उपयोग करते हैं, तो उन्हें महीने का बिल ₹950 देना होगा। इससे अधिक खर्च करने पर बिल की राशि और बढ़ेगी। ऐसे में लोग जरूरत के हिसाब से ही पानी का उपयोग करें।”


No comments