Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

235 पेटी अवैध शराब व 250 सीमेंट बैग के साथ ट्रक जब्त लाहौल-स्पीति पुलिस की सर्चू में बड़ी कार्रवाई, मंडी से लेह जा रहा था ट्रक

  जिला लाहौल-स्पीति पुलिस ने सर्चू चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भारी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई गुरुवार रात उस वक्त...

 


जिला लाहौल-स्पीति पुलिस ने सर्चू चेक पोस्ट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की भारी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई गुरुवार रात उस वक्त की गई, जब नियमित गश्त और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब छिपाकर ले जाई जा रही है।


जानकारी के अनुसार, मंडी से लेह की ओर जा रहे ट्रक (HP24E-2740) को रात करीब 7:30 बजे सर्चू बैरियर पर रोका गया। केलांग थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें सीमेंट बैग्स के पीछे छिपाकर रखी गई 235 पेटियां विदेशी शराब (मार्का XXX रम) बरामद हुईं। प्रत्येक पेटी में 750 मि.ली. की 12 बोतलें पाई गईं। इसके अलावा ट्रक से 250 बैग एसीसी ब्रांड सीमेंट भी बरामद हुए।



ट्रक चालक की पहचान देवेंद्र पुत्र कृपाल सिंह (36 वर्ष), निवासी बगा, डा. सियांज, तहसील चच्योट, जिला मंडी के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक वैध परमिट या शराब ले जाने का कोई लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।


पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम, 2011 की धारा 39(1)(a) के तहत एफआईआर संख्या 36/25 दिनांक 10.07.2025 को दर्ज कर ट्रक, शराब और सीमेंट को जब्त कर सीज कर दिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ जारी है।


सीमेंट की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध शराब को सीमेंट के बोरे की आड़ में छिपाकर लेह की ओर ले जा रहा था। पुलिस को आशंका है कि यह किसी बड़े अंतर्राज्यीय तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।


पुलिस की चौकसी से फेल हुआ तस्करी का मंसूबा

पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति ने बताया कि जिले में विशेषकर मनाली-लेह मार्ग जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी, नाके व औचक जांच की जा रही है। अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।


भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।


No comments