मनाली पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को पुलिस थाना मनाली की टीम ने बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड के पा...
मनाली पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को पुलिस थाना मनाली की टीम ने बुद्धा चौक वोल्वो बस स्टैंड के पास गश्त व यातायात व्यवस्था के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उससे 10.790 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की है।
आरोपी की पहचान तरसेम (40) पुत्र राम सिंह, निवासी मकान नंबर 49, वार्ड नंबर 28, पीपल वाला चौक, पुराना बाजार, तहसील व जिला मोगा (पंजाब) के रूप में की गई है।
मनाली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा आरोपी को कहां से मिला और इसकी आपूर्ति किन लोगों को की जानी थी।
बरामद नशे को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला नशे की तस्करी से जुड़ा लग रहा है और आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी भी संभव है।
पुलिस का बयान:
"हम क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। ऐसे मामलों में जनता की सतर्कता और सहयोग भी बेहद अहम है।"
मनाली में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस की सक्रियता में और तेजी आई है। आमजन से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
No comments