Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

बासंती इंस्टीट्यूट का स्विमिंग पूल बना प्रतिभाओं की नर्सरी ।

झारखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चिरेका के तैराकों ने लहराया परचम, अर्णव ने 4 गोल्ड के साथ जीती चैम्पियन ट्रॉफी रिपोर्ट : पारो शैवलिनी, चि...




झारखंड राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चिरेका के तैराकों ने लहराया परचम, अर्णव ने 4 गोल्ड के साथ जीती चैम्पियन ट्रॉफी

रिपोर्ट : पारो शैवलिनी, चित्तरंजन


चित्तरंजन रेलनगरी के सुंदर पहाड़ी (ईस्ट) क्षेत्र में स्थित बासंती इंस्टीट्यूट का स्विमिंग पूल अब केवल अभ्यास का केंद्र नहीं, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। इसकी बानगी हाल ही में झारखंड के जमशेदपुर में आयोजित राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में देखने को मिली, जहां यहां के होनहार तैराकों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की झड़ी लगाकर चिरेका का नाम गौरव से ऊँचा किया।


मुख्य कोच स्वरूप दास ने प्रतियोगिता के बाद कहा, “बासंती इंस्टीट्यूट का यह पूल स्थानीय खिलाड़ियों को बड़ा मंच देने में सक्षम है। हमारी टीम की मेहनत रंग लाई है।”


अंडर-12 ग्रेड-3 में चमके अर्णव और दीपायन


अर्णव आनंद ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक और व्यक्तिगत चैम्पियन ट्रॉफी पर कब्जा किया।


दीपायन घोष ने तीन कांस्य पदक जीतकर टीम को मजबूती दी।



अंडर-14 ग्रेड-2 में विजय और अभिजीत का जलवा


विजय आनंद ने दो कांस्य पदक हासिल किए।


अभिजीत साव ने एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।



अंडर-10 ग्रेड-4 में बेटियों का दम


अवंतिका सिंह ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीतकर सबका ध्यान खींचा।


आरोही कुमारी ने भी एक रजत और एक कांस्य पदक के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।



प्रशिक्षकों की मेहनत रंग लाई


इस शानदार प्रदर्शन के पीछे न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत, बल्कि प्रशिक्षकों की भी अहम भूमिका रही।

मुख्य कोच स्वरूप दास के साथ-साथ सहायक कोच सुजित कुमार कर्मकार, अशोक सिंह, गौतम चक्रवर्ती, और इन्चार्ज ए.एन. गांगुली व सुजॉय सरकार की प्रतिबद्धता सराहनीय रही।

No comments