जन्मदिवस पर हनुमान चालीसा, केक कटिंग, पौधरोपण और छाता वितरण कर कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं प्रतापगढ़ | राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता व व...
जन्मदिवस पर हनुमान चालीसा, केक कटिंग, पौधरोपण और छाता वितरण कर कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं
प्रतापगढ़ | राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिवस पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। कार्यक्रमों की शुरुआत ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में ट्रेज़री चौराहे स्थित श्री हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा, हनुमान चालीसा पाठ और आरती से हुई। कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से मा. नेता की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की।
इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कम्पनी बाग में पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया और नगर में जूता बनाने वाले गरीब भाईयों को भारी बारिश से बचाव के लिए बड़े छाते वितरित किए गए।
जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि “प्रमोद तिवारी एक नाम नहीं, एक ब्रांड हैं। वह भारतीय राजनीति के अपराजेय योद्धा हैं जिन्होंने आज तक लड़े सभी चुनावों में जीत हासिल की है। रामपुर खास विधानसभा से 9 बार लगातार एक ही पार्टी, एक ही चुनाव चिन्ह और एक ही सीट से जीत दर्ज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया।”
उन्होंने बताया कि तिवारी 18 वर्षों तक कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता रहे, आदर्श विधायक सम्मान प्राप्त किया, योजना आयोग के उपाध्यक्ष, परिवहन और ऊर्जा मंत्री जैसे पदों पर रहे और वर्तमान में राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता हैं। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि “प्रमोद तिवारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे।”
इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज कश्यप ने कहा कि “तिवारी संसदीय प्रक्रियाओं के गहरे जानकार हैं, उनके जैसा नेता मिलना कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य की बात है।”
नगर अध्यक्ष मो. इस्तियाक और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा ने उन्हें “सच्चा सेक्युलर नेता बताते हुए उनके दीर्घायु होने की दुआ की।”
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेताओं में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बशीर पहलवान, सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, विजय प्रताप त्रिपाठी, लल्लन सिंह, जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम शिरोमणि वर्मा, जिला उपाध्यक्ष मीरा देवी गौतम, मौलाना वाहिद, महासचिव अंजली उपाध्याय, चन्द्रनाथ शुक्ला, सुनीता सिंह पटेल, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष मकरंद शुक्ला, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण द्विवेदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में सभी ने एक स्वर में प्रमोद तिवारी के उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना की।
No comments