Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Grid

GRID_STYLE

Hover Effects

TRUE

Breaking News

latest

पाकिस्तान में महंगाई का झटका! पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में बड़ी बढ़ोतरी

  इस्लामाबाद। आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आम जनता को एक और महंगाई का झटका लगा है। सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में भारी बढ़...

 

इस्लामाबाद।

आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में आम जनता को एक और महंगाई का झटका लगा है। सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।


सरकारी अधिसूचना के मुताबिक,

 पेट्रोल की कीमत में 8.36 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद अब इसकी नई कीमत 266.79 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

 वहीं डीज़ल की कीमत में 10.39 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ नई कीमत 272.98 रुपये प्रति लीटर तय की गई है।


 यह संशोधन अगले 15 दिनों तक लागू रहेगा।


 क्या है वजह?

बताया जा रहा है कि ईरान और इसराइल के बीच 12 दिनों तक चले संघर्ष ने अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ारों को हिला कर रख दिया है। इसके चलते दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमतें चढ़ गई हैं। पाकिस्तान में इसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ा है।


 जनता में नाराज़गी

लगातार बढ़ती महंगाई और तेल के दामों से परेशान लोग अब सरकार से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं।

No comments